अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महापौर अभिलाषा गुप्ता ने नंदी विज्ञान और प्रौद्योगिकी सेमिनार का किया शुभारम्भ

  

पूनम साहू 

Pryagraj Center

प्रयागराज। जनपद की प्रथम महिला महापौर लोकप्रिय नेता श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मोतीलाल नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी परिसर में पहुंची तथा वूमेन एडवाइजरी सेल द्वारा आयोजित विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका पर आधारित सेमिनार का मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होकरऔर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 

इस अवसर पर उन्होंने नारी शक्ति के अदम्य साहस, सम्मान ,समानता ,सुरक्षा , सहभागिताऔर सशक्तिकरण को मैं सलाम कर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। विश्व महिला सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर प्रोफेसर राजीव त्रिपाठी, स्पीकर स्पीकर प्रोफेसर विजयलक्ष्मी यादव, चेयर पर्सन वूमेन एडवाइजरी सेल प्रोफेसर  गीतिका जी, प्रोफेसर विजय भदोरिया, डॉ तनवीर सिद्दीकी, स्पीकर श्रीमती इंदिरा ,प्रोफेसर रिचा नेगी, प्रियंका अग्रवाल ,कोमल अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधित्व एवं माननीय पार्षद कुसुम लता अनूप मिश्रा, नामित अन्य पार्षद राजेश कुशवाहा अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।